JOKES :- बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला पापा दीदी रो रही है लेकिन जीजू
Wed, 30 Jun 2021
संता - क्या आप मुझे जानते हो
दुकानदार - नहीं बेटा
संता - और मेरे पापा को
दुकानदार - नहीं
संता तो फिर आप मुझे एक सिगरेट दे दो
सोहन को अपना कुत्ता बेचना था
मोहन को वो कुत्ता खरीदना था
मोहन - क्या यह कुत्ता वफादार है
सोहन - हां में इसे 3 बार बेच चूका हु
लेकिन ये वापस मेरे पास आ जाता है
बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला
पापा दीदी रो रही है लेकिन
जीजू नहीं रो रहे
बाप - बेटा दीदी गेट तक रोयेगी
लेकिन जीजू कब्र तक रोयेंगे