JOKES :- पप्पू - अंकल गोरा होने वाली क्रीम है क्या दुकानदार -हां है पप्पू -
Mar 20, 2021, 15:25 IST
ऑटो से आना था ना
संता - यार तुमने ही तो कहा था की
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी मे आना
बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला
पापा दीदी रो रही है लेकिन
जीजू नहीं रो रहे
बाप - बेटा दीदी गेट तक रोयेगी
लेकिन जीजू कब्र तक रोयेंगे
पप्पू - अंकल गोरा होने वाली क्रीम है क्या
दुकानदार - हां है
पप्पू - तो फिर लगते क्यों नहीं हो रोज
यार तुमसे रोज डर जाता हु