मजेदार चुटकले :साधु :जब हम कई सालतक नहीं बोलते तो उसे मौन व्रत कहते है,पति हम लोग उसे ...
Dec 17, 2021, 18:40 IST

बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से पप्पू ने फिल्मी स्टाइल में पूछा ,
पप्पू- प...प...प...प्रिया...तेरी आँखों मेरी पत्नी नजर आ रही है ,
लड़की थप्पड़ लगा कर बोली ,सूरत देखी है ,
पप्पू :नहीं बस एक बार अहमदाबाद गया हूं।
पप्पू और गप्पू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे ,
टीचर तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है।
पप्पू :मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है इसलिए।
संता की शादी एक नर्स से हो गई ,
बंता संता कैसी कट रही है ,
संता पूछ मत यार जब तक सिस्टर ना कहो बोलती ही नहीं है !!