फनी जोक्स - माँ ने बेटे से पूछा क्या कर रहे हो बेटे ने दिया ऐसा जवाब हंस हंस के पागल हो जाओगे

फनी जोक्स - माँ ने बेटे से पूछा क्या कर रहे हो बेटे ने दिया ऐसा जवाब हंस हंस के पागल हो जाओगे

 
lol

हंसना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास नहीं आएगी आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेके आए हैं जो आपको खूब हंसाएंगे

-माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ..
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़

-लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी

lol

-उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी..
को न पता चले तब तक

-टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है

lol

-लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो
लड़का- 19 हजार महीना
लड़की का बाप- 15000 मै अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं
लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल

-फादर: अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना.
इम्तिहान के बाद,
फादर: How is Your Result?
सन: दिमाग का दही मत कर
बाबूलाल तु बाप कहलाने का हक खो चूका है

From Around the web