Chutkule:- इन जोक्स को पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी , पढ़िए मजेदार चुटकुले

Chutkule:- इन जोक्स को पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी , पढ़िए मजेदार चुटकुले

 
lol

अगर आप हंसते रहते हैं तो जीवनभर तनाव से दूर रहते हैं। हंसते रहने से इंसान का मन पसन्न रहता है। जोक्स इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराई है
जज बेहोश...कितनी सजा दें...

पप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी? 
गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।
पप्पू- लेकिन हुआ क्या? 
गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दिया 

alsoreadJokes:- डॉक्टर और पागल के बीच की बातें सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी 
पत्नी- पर सीन क्या है ?????? 
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है 
पत्नी- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है 
पति- गई भैंस पानी में

सोनू (विदेशी दोस्त से )- आप खाने में क्या लेते हैं ? 
विदेशी दोस्त- सलाद 
सोनू- अरे ,ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं।

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
संता- ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा !

From Around the web