Chutkule:- साली- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? जीजा का जवाब जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

हर इंसान के लिए हंसना जरूरी है। काम की वजह से लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसलिए मानसिक तनाव से बचने के लिए हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने के कई फायदे हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से,
सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा
कब से चल रहा है ये सब
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो आपकी ही जैकेट है
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है।
साली- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
जीजा- चुपचाप कंबल ओढ़कर सो जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।
एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है,
वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
सहेली- तो अब क्या करेगी तू
महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर अर्जी लगाओ
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था
पत्नी- मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति - मैं भी मर जाऊंगा
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??
पति - मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा