जोक्स - माँ बेटे के ऊपर बने ये जोक्स पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

हंसने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है हंसते रहने से हमारे आस-पास का माहौल भी खुशनुमा रहता है हमारे साथ रहने वाले लोग भी खुश रहते हैं हम आज आप सबके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपका हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा
1 - मां- उठ जा नालायक, देख सूरज कब का निकल आया है
बेटा- तो क्या हुआ, वो सोता भी तो मुझसे पहले है
2. मां गुस्से में बेटे से- ये तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता है?
बेटा- क्या दिक्कत है मां, यह आजकल का फैशन है
मां- आग लगे तेरे इस फैशन को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आए थे तुझे पंसद करके चले गए
3. संता ने रात में एक सपना देखा
सुबह उठकर मां से बोला- मां मैंने एक सपना देखा मेरा एक पैर जमीन पर था एक आसमान में
मां- अरे नालायक, ऐसे सपने मत देखाकर तेरे पास एक ही कच्छा है वो भी फट गया तो
संता-बेहोश
4. मां- सोफा लेटने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है बेटा
बेटा- हां तो चप्पल भी मारने के लिए नहीं पहनने के लिए होती है
एक और खींच कर पड़ी
5. मां - इतनी रात को किससे बात कर रहा है?
बेटा - रावी की मां से
मां - अब ये रावी कौन है?
बेटा - तुम्हारी होने वाली पोती
फिर मां ने रात में ही बेटे के इश्क का सारा भूत उतार दिया