Viral Jokes:वैलेंटाइन डे पर जब बुजुर्ग कपल ने याद किये अपने जवानी के दिन, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Viral Jokes:वैलेंटाइन डे पर जब बुजुर्ग कपल ने याद किये अपने जवानी के दिन, पढ़ें मजेदार चुटकुले

 
ball

कहा जाता है कि हंसना सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं। हंसने से मानसिक चिंता और तनाव दूर रहते हैं। बल्कि हमारा ह्रदय भी सेहतमंद रहता है। आज हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो आपको हंसने में मदद करेंगे।

1.  बैंक की खिड़की पर खड़े एक व्यक्ति को केशियर ने कहा पैसे नहीं है,
 ग्राहक: आप नीरव मोदी और विजय माल्या को पैसे दो सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
 केशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उस व्यक्ति का गला दबोच कर कहा ,बैंक मैं तो पैसे हैं तेरे खाते में नहीं भिखारी।

old

 2. वैलेंटाइन डे पर एक बुजुर्ग कपल ने अपने पुराने दिन याद किये बुजुर्ग आदमी हाथ में फूल लेकर उसी जगह गया जहां वह जवानी में मिला करते थे, उस जगह पर खड़े खड़े उस व्यक्ति के पैरों में दर्द हो गया लेकिन वह बुजुर्ग महिला उस जगह पर पहुंची ही नहीं, घर जाकर उस बूढ़े व्यक्ति ने गुस्से में कहा कि तुम आई क्यों नहीं? तो उस बुजुर्ग महिला ने कहा कि मम्मी ने आने नहीं दिया।

 3. जज: घर के अंदर मालिक होते हुए भी तूने चोरी कैसे की?
 चोर: साहेब आपकी नौकरी अच्छी है, आपकी सैलरी भी अच्छी है, फिर आप यह जानकर क्या करोगे?

love

 4. दुकानदार: कैसा सूट दिखाऊ?
 महिला: पड़ोसन उस ड्रेस को देखकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दे।

 5. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था...
 उसी वक्त एक पड़ोसी: तो बताओ बेटा आगे क्या सोचा है?
 स्टूडेंट: बस अंकल जी टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा...

From Around the web