पप्पू ने गर्लफ्रेंड पम्मी की जगह लगा दिया मम्मी को फोन, पढ़िए मजेदार चुटकुले

अच्छी हवा और खानपान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है। हंसी भी स्वस्थ रहने में अहम भूमिका निभाती है। हंसने से कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को नए नंबर से फोन लगाता है।
पप्पू- हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much"
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
पप्पू-अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
लड़की-तेरे पापा का नाम बंसीलाल ही है न
पप्पू- चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम रामलाल है ?
पप्पू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है , मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
पप्पू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे...
एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था
जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है...
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स...तुमने मेरा दिल चुरा लिया है...
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है...
आदमी बेहोश....अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं...
पति रेडियो पर बड़े ध्यान से कुछ सुन रहा था
पत्नी- क्या सुन रहे हो?
पति- मन की बात...
पत्नी- मेरी तो कभी नहीं सुनते...
मेरे मन की बात भी सुन लिया करो
पति- तुम जो कहती हो, उसे मन की बात नहीं,
मन की भड़ास कहते है..
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आये है।
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
संता- यार बंता आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
बंता- अच्छा फिर क्या हुआ?
बंता- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया…..साला हमसे पंगा लिया.