New Year Jokes - यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है , पढ़े मजेदार जोक्स

New Year Jokes - यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है , पढ़े मजेदार जोक्स

 
lol

हंसने से तनाव कम होता है। हंसना एक तरह का योग है जो हमें कई बीमारियों से बचाने का काम करता है। अगर आप हंसते रहते हैं तो आप तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको नए साल पर हंसाने के लिए कुछ चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? 
पप्पू - वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं! 
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है...!!! 

पप्पू- गलती से भी 31 दिसंबर 2023 की रात 11:59 PM पर वाशरूम मत जाना।
गप्पू- क्यों...
पप्पू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे! 
जनहित में जारी।

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई हूं, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, ये ले 10 रुपये
अभी रिक्शा करके घर जा और ले आ पर्स

alsoreadJokes - टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे, संता का जवाब कर देगा आपको लोटपोट

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो...!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो...!
यह लो मेरा टैबलेट...!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा...! 
अब पति सदमे में है...!

पप्पू- भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए?
गप्पू- लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में...
पप्पू- क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
गप्पू- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था, वो दुकानदार
लड़की का भाई निकला

सर्वश्रेष्ठ योगासन- पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें!
फायदा- इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें- भूल से भी गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है

From Around the web