Jokes - प्रेमिका- जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं, फिर जो हुआ जानकर नहीं रोक पाएंगे अपने हंसी

हंसने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। हंसने से इंसान का मन, मस्तिष्क और दिमाग सकारात्मक सोचता है। आप तनाव से दूर रहते हैं। हंसने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत रहता है। हंसने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स।
चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
वो एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा-
शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- अरे 13वीं मंजिल हैं ये।
प्रेमिका- अरे यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
सरला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
पप्पू- वह कैसे?
सरला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
पप्पू चुप
पिंकी दिवाली की शॉपिंग करने गयी
पिंकी- भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार- ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
पिंकी- नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
दुकानदार- मैडम आप एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं ?
पिंकी- भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते
गांव के बगीचे में बम देखकर संता अपने दोस्त से बोला...
संता- चल यार, पुलिस को दे देते हैं।
बंता- लेकिन इनमें से कोई बीच में ही फट गया तो?
संता- अरे यार, झूठ बोल देंगे
कहेंगे कि एक ही बम मिला था।
राजू एक बैंक में गया और बोला...
मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है
बैंक मैनेजर- किसके साथ?
राजू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको