जोक्स - गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से किया ऐसा सवाल जवाब जानके आपके होश उड़ जाएंगे

जोक्स - गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से किया ऐसा सवाल जवाब जानके आपके होश उड़ जाएंगे

 
lol

हर इंसान के लिए हंसना बेहद जरुरी होता है हम हंसते रहते हैं तो हमारे आसपास का माहौल खुशनुमा रहता है स्वस्थ रहने के लिए हम को जरूर हंसना चाहिए अगर इंसना हंसता रहता है तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच रहता है अगर हंसने की कोई वजह नहीं है तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लाए हैं -

-गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है 
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार ये पूरी चिकनाई हटा देगा 

-चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? 
कंडक्टर- जी 24 घंटे 
चिंटू- वो कैसे? 
कंडक्टर- देखिये 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं

pik

-बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी 
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे मुझे ज्यादा खिलाते थे 
पति- तो? 
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? 
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो 

-पप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या? 
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई

lol

-एक मच्छर परेशान होकर बैठा था तभी दूसरे मच्छर ने पूछा क्या हुआ? 
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा साबुन दानी में साबुन 
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है

lol

-संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
बंता- एक गोल्ड रिंग दे दो उसे
संता- कोई बड़ी चीज बता
बंता- तो फिर गोल्ड रिंग जाने दो, MRF का टायर दे दो
संता अभी तक कोमा में है

From Around the web