Jokes - जब टीचर ने टोलु से पूछा एक सवाल , उत्तर जानकार हंस हंस के पागल हो जाएंगे आप

हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमें रोज हंसना चाहिए इसलिए आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं जिन्हे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे
-मालिक ने नौकर से कहा- मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना अगर कोई ऑर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा- कोई ऑर्डर आया?
नौकर ने कहा- जी हां आया था उसने ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया
-लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं नदी में कूद सकती हूं
लड़का- लव यू जानू क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं
-टीटू सड़क पर जा रहा था तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई
रूमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला- भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया
-गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है...
-टीचर- 4 और 4 कितने होते हैं?
टोलू- 10 होते हैं
टीचर- 8 होते हैं नालायक
टोलू- हम दिलदार घर से हैं..2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं
-टीचर- बताओ यमुना नदी कहां बहती है?
स्टूडेंट- जमीन पर... टीचर- अरे...नक्शे में देखकर बताओ
स्टूडेंट- नक्शे में बहेगी तो नक्शा गीला नहीं हो जाएगा..