Jokes - पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? फिर जो हुआ जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Jokes - पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? फिर जो हुआ जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

 
j

स्वस्थ रहने के लिए हंसना शुरू कर दीजिए। मानसिक तनाव और बीमारियों से बचने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। जोक्स इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। 

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? 
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया 
पत्नी बेहोश। 

एक भैंस जंगल मे भागी जा रही थी 
उसे देख चूहे ने पूछा- क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो,
भैंस- जंगल में पुलिस हाथी पकडने आई है,
चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो भैंस हो,
भैंस- ये भारत है भाई,
पकड़े गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि,
मैं हाथी नही भैंस हूँ,
ये सुन भैंस के साथ चूहा भी भागने लगा

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है

alsoreadFunny Jokes - मैरिज सर्टिफिकेट को देखने के बाद पप्पू ने कह दी ऐसी बात, जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया।
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं।
पंडित बेहोश

प्रेमिका- हम कहां जा रहे हैं? 
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर... 
प्रेमिका- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? 
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए।

गोलू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? 
मंटू- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे। 
गोलू- कोई बड़ी चीज बता... 
मंटू- एमआरएफ का टायर दे दे। 

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ 
चिंटू- आम, केला, अमरूद 
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ 
चिंटू- एक दर्जन केले।

From Around the web