Jokes - जीजा-साली के मजेदार जोक्स , पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Jokes - जीजा-साली के मजेदार जोक्स , पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

 
lol

सेहतमंद रहने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। हंसने से हर तरह की बीमारी आप से दूर रहेगी। हंसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा 
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
संता बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं - मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा।
बंता बोला- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को।
संता बोला- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं।

साली जी बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थी
जीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हो ?
साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करें
जीजा- क्यों क्या हुआ?
साली- मैं जानना चाहती हूं कि
मेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं

alsoreadJokes - पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? फिर जो हुआ जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे– अतिथि देवो भव, 
फिर लिखा- शुभ लाभ, 
फिर लिखा- यू आर वेलकम, 
और अब- कुत्तों से सावधान।

संता बंता से बोला- “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता-  'कैसे?'
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया। 

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे 
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है 
पत्नी- क्या गलतफलमी? 
संता- यही, ''कि मैं सो रहा था''
तब से संता की नींद गायब है।

टीचर- यह सदाचार क्या होता है...?
पप्पू - जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है...!
टीचर बेहोश होकर गिर पड़ी।

From Around the web