Funny jokes in Hindi: पप्पू- जेल को हिंदी में हवालात क्यों कहते हैं? गप्पु ने दिया मजेदार जवाब

Viral funny jokes: हंसते रहना हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है यह हमे स्वस्थ रखने के साथ मानसिक तनाव से भी दूर रखता है। हंसते रहने से चेहरे पर चमक बनी रहती है। अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हंसने की आदत डालें। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही जबरजस्त और मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी। अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं। तो इन मजेदार जोक्स को पढ़कर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-मुस्कुराने का सिलसिला…
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
पहला: दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?
दूसरा: मच्छर।
पहला: कैसे?
दूसरा: उसका गाना किसी को पसंद आए ना आए... ताली सबको बजानी पड़ती है.
पप्पू- चल अब बता जेल को हिंदी में हवालात क्यों कहते हैं?
गप्पू- सिम्पल है यार, क्योंकि वहां पर सिर्फ हवा और लात खाने को मिलती है।
सुखी दाम्पत्य जीवन के दो फार्मूले… .
1. जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें ।
2. जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ायें नहीं ।
हरीश : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था । हरीश : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है ?
पप्पू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया " हैप्पी बर्थडे " समस्या " !