Funny jokes: सच्चा मित्र किसे कहते हैं ? पप्पू ने दिया धमाकेदार जवाब, सुनकर हो जायेंगे लोटपोट!

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसी हम सभी को मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। अगर आप हंसते है तो आपका चेहरा चमकता रहता है और कोई भी बीमारी, चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक, जल्द आपके पास नहीं आएगी।
हमें भी बुरे वक्त का सामना हंसी के साथ करना चाहिए, ताकि बुरा वक्त जल्दी खत्म हो जाए। अगर आपके पास हंसने की वजह नहीं है तो आप जोक्स और जोक्स पढ़कर हंस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी, तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का यह सिलसिला…
पत्नी - कैसी लग रहीं हुँ मैं आज ... ?
पति - अच्छी लग रहीं हो
पत्नी - एक शेर कहो ना मेरे लिए
पति - ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी इस पर लग जाती हैं मेरी तनखा सारी
परीक्षा में सवाल आया सच्चा मित्र किसे कहते हैं ?
पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया - सच्चा मित्र वो होता है ,
जो आपकी गालियां सुनता है और आपकी सेटिंग करने में आपकी मदद करता है !
आपकी क्रश को भाभी - भाभी बोलता है और आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है !
अकबर - बीरबल मुझे बताओ ! अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे ?
बीरबल - महाराज मैं सबको बुला लाता हूँ , फिर बताता हूँ !
बीरबल सबको बुलाता है और एक का हाथ पकड़ के कहता है - महाराज यही है वो !!
अकबर - तुमने कैसे पहचाना इसको ?
बीरबल - महाराज ! मैने इसका मोबाईल चेक किया हैं , इसके मोबाईल की बैटरी 98 % है !! LOL
हिन्दी भी सरल नहीं है , आजकल के बच्चों के लिये :
टीचर - रामस्वरूप बीमार था , फलस्वरूप मर गया। सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो ।
पप्पू - मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था , तो फलस्वरूप क्यों मरा????
टीचर - मूर्ख ! इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ , परिणामस्वरुप मर गया ।
पप्पू - ले अब तीसरा मर गया । साला जो बीमार है वो क्यू नही मर रहा ।
संता : यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है ?
बंता : गूगल डार्लिंग "
संता : यह कैसा नाम हुआ ?
बंता : सवाल एक करो , 100 जवाब दे देती है !!