Funny Viral Jokes: टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो ? पप्पू का जवाब सुनकर नहीं रुकेंगी हंसी

Funny Viral Jokes : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान बहुत तनावग्रस्त रहने लगा है, ऐसे मे हंसना बहुत जरूरी है। हंसना सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप हंसने की आदत बना लेते हैं तो कोई भी बीमारी आपको मानसिक या शारीरिक रूप से नही छु सकती। हंसते रहने से चिंता और तनाव छूमंतर हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप ठहाके लगाकर हसेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का यह सिलसिला…
पति : ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी : अपने यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं।
पति : प्यास लगी है , पानी ले आओ ।
पत्नी : क्यों न आज मटर पनीर ओर शाही पुलाव बना कर तुम्हे खिलाऊं ?
पति : वाह , मुंह में पानी आ गया ।
पत्नी : आ गया ना मुंह मैं पानी बस इसी पानी से काम चला लो।
एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद अपने पापा से पूछा : आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा
बेटा : कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा
बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये ?
टीचर : अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो ?
पप्पू : ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !
टीचर : क्या बकवास है , हिंदी में बताओ ?
पप्पू : सुंदर लाल चढ्डा ।
बाप : बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना , कूलर दे तो AC मांगना , घर दे तो बंगला मागना।
बेटा : पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी माँ को भी माँगलू क्या ? बाप खुशी के मारे बेहोश