Funny Jokes - पत्नी- तुम इतनी शराब क्यों पीते हो? जवाब देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

वर्तमान समय में हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हंसने की आदत डालें । हंसने से मानसिक तनाव के साथ कई बीमारियों से भी बच सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए लोगों को हंसने की सलाह दी जाती हैं। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
लड़की- बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी...!
ब्वॉयफ्रेंड- तुमने BMW खरीद ली...लेकिन इतने पैसे आए कहां से...?
लड़की- अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं...
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना...
पत्नी- तुम इतनी शराब क्यों पीते हो?
पति- डार्लिंग नशे में तुम कितनी सुंदर लगती हो, मैं तुम्हारी तारीफ करने के लिए ही तो पीता हूं।
पत्नी- तुम भी ना, लाओ एक और पेग बनाती हूं।
डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया...!!
डॉक्टर दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर बोला -
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए...
also readJokes - सबसे बड़ा चैलेंज क्या है? बंता ने दिया मजेदार जवाब
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था...
अध्यापक- कैसे...?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई
इमारतों का निर्माण किया था।
संता (ऑटो ड्राइवर से बोला) - गुरुद्वारे जाओगे...?
ड्राइवर- हां, बिल्कुल जाऊंगा...
संता ने जेब से पॉलिथीन निकाला और ड्राइवर को देते हुए बोला -
वापस आते वक़्त मेरे लिए लंगर लेते आना...
पप्पू की टीचर- कितनी बदबू आ रही है तुझ से, कल मम्मी को बुलाकर लाना...!
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से- अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो...!
पप्पू की मम्मी- आप बच्चों को पढ़ाया करो, उन्हें सूंघा मत करो...