Funny Jokes - पत्नी मायके से वापस आई तो पति ने कैसे किया स्वागत, पढ़िए मजेदार चुटकुले

हंसने से आपको कई फायदे मिलते हैं। हंसने पर कई तरह के मानसिक रोगों से बचा जा सकता है। जब आप खुलकर हंसते हैं तो आप तमाम तरह की टेंशन से राहत पा सकते हैं। पढ़िए ये मजेदार जोक्स
गर्लफ्रेंड - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड - हां
गर्लफ्रेंड - लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।
बॉयफ्रेंड - प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते!
पत्नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने सत्संग में बताया था कि
जब भी मुसीबत सामने आए तो हंसते हुए उसका सामना करना चाहिए
एक व्यक्ति घर में पुराने कागज देख रहा था,
तभी उसके हाथ में पत्नी का ग्यारवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया ।
नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर अभी तक बेहोश है!
उसमें लिखा था
'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा'
मेहमान चिंटू से-
मेहमान - और बेटा आगे का क्या प्लान हैं?
चिंटू- बस आपके जाने के बाद ही मैं बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी ही नहीं
पति- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना...
पति - कुछ देर बाद पति ने पूछा, शर्ट पर प्रेस हो गई?
पत्नी - जी नहीं
पति - क्यों?
पत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही थी!