Funny Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली भैया मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है ,पढ़िए मजेदार चुटकुले

Funny Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली भैया मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है ,पढ़िए मजेदार चुटकुले

 
EMOJI

जिस तरफ अच्छी हवा अच्छा खानपान किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिए जरुरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है अगर आप सुबह -शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई बीमारी चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं भटकेगी इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए है जिनको पढ़ने से आप हंसते -हंसते लोट पॉट हो जाएंगे 

EMOJI
पत्नी -तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो 
जिनमे से एक को सुनकर में खुश हो जाऊं
और दूसरी सुनकर नाराज हो जाऊं 
पति -तुम मेरी जिंदगी हो दूसरी बात लानत है ऐसी लाइफ पर 


पति -पत्नी को मूवी देखने जाना था 
घर के बाहर पति बाहर देर से इन्तजार कर रहा था 
पति चिलाते हुए -अरे और कितनी देर लगाओगी 
पत्नी गुस्से में - चिल्ला क्यों रहे हों 1 घंटे से कह रही हूँ 5 मिनट में आ राहु हूँ समझ नहीं आता 

PIC
लड़की सरकारी ऑफिस गई और बोली 
हेलो भैया मुझे इनकम सटिफिकेट बनवाना है 
चपरासी -बाबू से जाकर मिल लो 
लड़की ने तुरंत अपने BF को फोन लगाया और बोली बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो 


मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा 
बेटा जल्दी से घर आ जा बहु को लकवे का अटैक आया है 
उसका मुहं टेढ़ा ,आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है 
बेटा बोला -रहने दे मां तू घबरा मत वो सेल्फी ले रही है 


साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला 
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले है 
आदमी गुस्से से एक तो तुने टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो 
साइकिल वाला -देखिए भाई साहब आज मेरी छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ 

From Around the web