मजेदार चुटकुले : सारा दिन किचन में एक टांग पर भले ही खड़े रहो,कोई नहीं देखेगा, घर का सारा काम करौ कोई नहीं देखेगा, खुद को पूरा घिस दो कोई नहीं देखेगा...लेकिन
Aug 6, 2019, 10:37 IST

संता को एक बार मच्छरों ने काट:काट कर रात को सोने नहीं दिया.
गुस्से में संता ने जहर पी लिया और बोला: अब पीयो सालों, सब के सब मरोगे.

एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था
,लड़का – hii स्वीटी , 50 का रिचार्ज करा दूँ क्या ?
लड़की – नहीं ,लड़का (मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की – अच्छा 500 का करा दो ,फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है ,
लड़का – जा बहन ! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी

जंगल मे सपेरा बिन लिए बैठा
था.
.
.
गौर फरमाइए
.
.
जंगल मे सपेरा बिन लिए बैठा
था.
.
.
साँप और भी कमीना था
.
.
वो इयरफोन लगाए बैठा था...

सारा दिन किचन में एक टांग पर भले ही खड़े रहो,
कोई नहीं देखेगा, घर का सारा काम करौ कोई नहीं देखेगा, खुद को पूरा घिस दो कोई नहीं देखेगा...
.
.
जैसे ही मोबाइल हाथ में लिया नहीं की सारे घरवाले घूरने लगते है..............।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद