मजेदार चुटकुले : कबाड़ी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना.कबाड़ी वाला : अच्छा फिर....

मजेदार चुटकुले : कबाड़ी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना.कबाड़ी वाला : अच्छा फिर....

 
- चटपटे चुटकुल

अध्यापक: बच्चो, अस्पताल क्या होता है?

मोनू : ज़िन्दगी खत्म करके स्वर्ग को जाने के लिए जो रास्ते में टोल प्लाजा लगता है उसे अस्पताल कहते है

Image may contain: text that says 'Jakes आज के लड़को के पास चाय पीने के पैसे ना हो पर दाढ़ी तो ऐसे रखते है जैसे जयपुर किले के राजा हो'

कबाड़ी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।

साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना|

कबाड़ी वाला : अच्छा फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये ।

Image may contain: text

पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ आपसे कि “आपके जीवन की सबसे बड़ी problem क्या है….??” 

और आप है कि बस मुझे ही देखे जा रहे हो…कुछ बताते क्यों नही…

 

ससुर ने फोन करके दामाद से पूछा:

“तूफान की क्या खबर है?”

दामाद:

“AC लगा के मजे से सो रही है,

कहो तो बात करवा दूँ….”


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

From Around the web