मजेदार चुटकुले : कबाड़ी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना.कबाड़ी वाला : अच्छा फिर....
Fri, 3 Jan 2020

अध्यापक: बच्चो, अस्पताल क्या होता है?
मोनू : ज़िन्दगी खत्म करके स्वर्ग को जाने के लिए जो रास्ते में टोल प्लाजा लगता है उसे अस्पताल कहते है

कबाड़ी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।
साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना|
कबाड़ी वाला : अच्छा फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये ।

पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ आपसे कि “आपके जीवन की सबसे बड़ी problem क्या है….??”
और आप है कि बस मुझे ही देखे जा रहे हो…कुछ बताते क्यों नही…

ससुर ने फोन करके दामाद से पूछा:
“तूफान की क्या खबर है?”
दामाद:
“AC लगा के मजे से सो रही है,
कहो तो बात करवा दूँ….”

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद