पति पत्नी के मजेदार चुटकुले:- पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला, “देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लगता हूं या नहीं?”
Apr 21, 2019, 08:10 IST

लड़की – भैया मूवी की टिकट देना
आदमी – मैडम सारी टिकट सेल हो चुकी है
लड़की – लेकिन मुझे तो मूवी देखनी है
आदमी – ब्लैक में मिल जाएगी
लड़की – नहीं ब्लैक में नहीं पिंक में हो तो दिखा दो

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठा कर पानी की बोतल लेने गया
जब लड़का वापस आया……………..
लड़की – मेरे पेट में तुम्हारे प्यार की निशानी है जानू
लड़का – क्या बात कर रही हो ? अभी तो मैंने कुछ किया भी नहीं है
लड़की – अरे नहीं पागल, तुम जो 4 समोसे लाए वो सारे मैं खा गयी

पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला, “देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लगता हूं या नहीं?”
हाजिर जवाब पत्नी बोली, “मुंडन करवा ले ऐसा लगेगा अभी-अभी पैदा हुआ है।”

शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली, “क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?”
सोनम, “क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।”

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद