पति-पत्नी के खतराक चुटकुले : पत्नी चारपाई पर सो रही थी अचानक नीचे गिर पड़ी पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी....
Jun 4, 2020, 17:56 IST

महंगाई धड़ाधड़ बढ़ रही है
और कमाई बेचारी घट रही है
अब तो लगता है
आधार कार्ड की जगह
उधार कार्ड बनवाना चाहिये

पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है

इतना पढ़ लिए
लेकिन साला
एक बात कभी समझ नहीं आयी
गाँधी जी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था
पर वो लोहा गया कहाँ…

पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद