पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : संता: जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हूं, तो दुकानदार मुझे सब्जी महंगी देता है और जब मैं मैला कुर्ता-...
Jun 24, 2020, 15:30 IST
लड़की: दादी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, रास्ते में लड़के छेड़ते हैं.
दादी: बहाने मत बनाओ. मैं भी उसी रास्ते से रोज बाजार जाती हूं, मुझे तो कोई नहीं छेड़ता
डॉक्टर: बच्चे को पानी देने से पहले उबाल लेना चाहिए.
संता: लेकिन डॉक्टर उबालने से बच्चा मर नहीं जाएगा क्या?
डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड लगी थी. एक आदमी बार-बार आगे जीने की कोशिश करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते. 5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वो आदमी चिल्लाया….
“लगे रहो लाईन में…..मैं भी आज क्लिनिक नहीं खोलूँगा!”
संता: जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हूं, तो दुकानदार मुझे सब्जी महंगी देता है और जब मैं मैला कुर्ता-पाजामा पहनकर जाता हूं तो सब्जी सस्ती मिलती है
संता की पत्नी: तब तो तुम हाथ में कटोरा लेकर जाया करो..सब्जी मुफ्त में मिल जाया करेगी
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद