पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है...बीवी को लगता है, मां सिखा रही है...
Fri, 25 Dec 2020

परम सत्य ज्ञान...
मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है...
बीवी को लगता है, मां सिखा रही है...
और...
मां को लगता है, बीवी सिखा रही है...!!!

एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था- कृपया यहां धू्म्रपान न करें।
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है...!!!

पप्पू की बीवी बेहोश हो गई...
डॉक्टर - ये तो मर गई है!
जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली - मैं जिंदा हूं!
पप्पू - चुपचाप पड़ी रह गंवार,
तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या? जलाओ जी जलाओ...!!!

बंटी - यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है?
.
.
.
डब्बू - रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो,
ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं...
और फिर आप मजे से सो सकें!!!
