पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है ना दौलत है..ना शौहरत है..
Jul 29, 2020, 09:15 IST

मास्टर– तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
मास्टर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
मास्टर बेहोश

सर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
सर बेहोश

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना
लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाबी देना
वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ :p
पापा बेहोश

भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है
ना दौलत है..
ना शौहरत है..
और ना ही सेटिंग है..
एक रीबॉक का टोपा था साला
उसे भी छत से बंदर उठा के ले गया

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद