पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी (पति से)- मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया करते थे,पति (पत्नी से)- क्या तुम्हारे पिताजी.....
Jul 11, 2020, 17:00 IST
संता – डॉक्टर साहब एक परेशानी है कि मैं जब नहाता हूं तो गीला हो जाता हूं
डॉक्टर – कल से नहाते समय नल बंद कर लिया करो
लड़का (लड़की) से :कोई ऐसी बात कहो जिसे सुनकर दुःख भी हो और ख़ुशी भी
लड़की: आई लव यू भैया……
पत्नी: मैंने आज सपनों में देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति: आज शाम को बताऊंगा
शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उसमें एक किताब निकली. किताब का नाम था, ‘सपनों का मतलब’
पत्नी (पति से)- मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया करते थे
पति (पत्नी से)- क्या तुम्हारे पिताजी मुंह में कारतूस भर कर गाते थे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद