पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले: पत्नी – कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।पति – अकेली आई होगी?पत्नी – तुम्हें कैसे पता?
Feb 15, 2020, 19:05 IST

पत्नी – ये तुम्हें क्या सूझा की तुमने कुत्ता पाल लिया?
पति – ताकि लोगों को पतान चल सके कि कौन भौंक रहा है!

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।

पतियों की सच्ची कहानी,
मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कदर पा रहे हैं;
कि मांग पूरी करते-करते, मरे जा रहे हैं!

पत्नी – कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।
पति – अकेली आई होगी?
पत्नी – तुम्हें कैसे पता?
पति – उसका पति मेरे ख्वाब मे आया था।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद