पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी : सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली -ऑयली सी हो गयी है,बताइए ना, मैं क्या लगाऊँ ?पति : ये लो.....
Jul 7, 2019, 10:11 IST

एक पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल
चेक किया तो उसमें नाम सेव किए थे...
आंखों का इलाज
होठों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया...
नाम आया 'लाइलाज'।

पत्नी : सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली -ऑयली सी हो गयी है
बताइए ना, मैं क्या लगाऊँ ?
पति : ये लो विम बार
पूरी चिकनाई हटा देगा

एक आदमी ने टूटते हुए तारे को देखकर
बीबी से लड़ने की शक्ति माँगी
तारा वापस जुड़ गया

आज सुबह से ही मेरे मित्र लिख रहे हैं...
" जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं!"
अरे भाई... जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके पीते हैं उन्हें भी तो पतिदेव कहते हैं!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद