पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी: शादी के पहले तो पति-पत्नी पर बहुत चुटकुले सुनाते थे। अब क्या हुआ?पति: शादी के बाद मुझे पता चला कि वे.....
Aug 31, 2020, 09:06 IST

पत्नी: शादी के पहले तो पति-पत्नी पर बहुत चुटकुले सुनाते थे। अब क्या हुआ?
पति: शादी के बाद मुझे पता चला कि वे चुटकुले सिर्फ चुटकुले नहीं, हकीकत थे।

शादीशुदा मर्द कभी अपना राशिफल नहीं पढ़ते हैं.......वे तो सुबह चाय के लिए अदरक कूटने की आवाज से ही अंदाजा लगा लेते हैं कि दिन कैसा रहने वाला है।

एक रिसर्च से पता चला है कि गुस्से में पत्नी पति पर बड़बड़ तो करती ही है......
लेकिन घर का काम भी फटाफट निपटाती है।

अमिताभ बच्चन ने उस वक्त अपने घर का केबल कनेक्शन कटवा दिया......जब उनकी पोती उन्हें दादाजी के बजाय हीरा ठाकुर बुलाने लगी।

बरसों पुराना सवाल है, बेटा, पढ़ाई कैसी चल रही है......बरसों पुराना जवाब है, अंकल, बढ़िया चल रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद