पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले :पत्नी- पिछली बार आपने मेरे जन्मदिन पर लोहे का पलंग बनवाया था.इस बार क्या इरादा है? पति - उसमें करंट....
May 25, 2020, 10:00 IST

दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे
पहला समधी - आपका पैग बना दूं
दूसरा समधी - बना दीजिए, आज तो पैग मारके ही सोऊंगा
पहला समधी - पानी कितना डालूं ?
दूसरा समधी - बिल्कुल भी नहीं,
हम बेटी के यहां का पानी नहीं पीते...!!!

बिल्लू लड़की देखने गया
बिल्लू - बहुत गर्मी हो रही है
लड़की का बाप - बेटा शराब पीते हो ?
बिल्लू - वो बाद में पिऊंगा
अभी कोल्ड ड्रिंक मंगवा दो...!!!

पत्नी- पिछली बार आपने मेरे जन्मदिन पर लोहे का पलंग बनवाया था.
इस बार क्या इरादा है?
.
.
.
पति - उसमें करंट छोड़ने का...!!!

पति - मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी - क्यों जी? क्या हुआ
पति -क्यूंकि यार,
शादी वाली फोटो पर लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी बेहोश
