पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो क्या होता??? पति: नहीं मैंने कभी....
Jul 13, 2020, 17:30 IST
एक लड़का रास्ते में चलते-चलते गधे के सामने गिर गया.
उसी वक्त वहां से रास्ते में एक लड़की जा रही थी, उसने लड़के को छेड़ते हुए कहा,अपने बड़े भाई का आशीर्वाद ले रहे हो क्या ?
लड़के ने जवाब दिया: आपने सही फरमाया भाभी जी
संता अपनी बीवी के ऑफिस में गया तो उसने देखा कि वह अपने बॉस की गोद में बैठी है.
संता: चल प्रीतो. घर चल! ऐसी जगह काम नहीं करना जहां स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सी भी न हो.
पत्नी: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो क्या होता???
पति: नहीं मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा!
पत्नी: अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे?
पति: शायद मैं भी मर जाऊंगा.
पत्नी: क्यों?
पति: कभी-कभी ज्यादा खुशी जानलेवा होती है.