पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी - खिड़की के परदे लगवा दो,नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।पति - एक बार ठीक....

पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी - खिड़की के परदे लगवा दो,नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।पति - एक बार ठीक....

 

Photo by Funny Hindi Jokes on August 24, 2020. Image may contain: text that says 'CBI देखती रह जाएगी, और किसी दिन अर्णब गोस्वामी... रिया चक्रवर्ती को फांसी पर लटका देगा|'.

पत्नी - खिड़की के परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है। 

पति - एक बार ठीक से देख लेने दो,
वह खुद ही परदे लगवा लेगा...!!!

Photo by Funny Hindi Jokes on August 23, 2020. Image may contain: text that says 'रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड के लिए कोरोना बन चुकी है... जो जो संपर्क में आए थे, CBI सबका इलाज करेगी|'.



कड़वा सच...

नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब...

शादी के बाद तो...
.
.
.
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-


'तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू'!!!

Photo by Funny Hindi Jokes on August 21, 2020. Image may contain: text that says 'उस जमाने में दही की मटकियां फोड़ने पर भी लाड़ लड़ाया जाता था.. अब तो गलती से चाय का कप भी फूट जाये तो घर में कोहराम मच जाता है..'.

पत्नी (जज से) - मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना...!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज - तुम किस हाल में मिली थी...?
पत्नी - विधवा...!!! 

जज साहब बेहोश!

Photo by Funny Hindi Jokes on August 28, 2020. Image may contain: meme, text that says 'उसे घमंड है कि उसपर 100 लड़के मरते हैं लेकिन उसे ये नहीं पता है कि वो 100 हर लड़की पर मरते हैं'.



एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था- कृपया यहां धू्म्रपान न करें।
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है...!!!

Photo by Funny Hindi Jokes on August 27, 2020. Image may contain: text that says 'ME- भईया टिंडा है..? है..? सब्जी वाला नहीं है| ME -आना भी नहीं इस गली में ले कर कभी|'.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

From Around the web