पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले :पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या? पतिः डोनेट क्या करना है,पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब.... फेंक ही दो।
Jun 29, 2020, 15:30 IST

पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना है, फेंक ही दो।
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तुम्हारे नाप के कपड़े जिसको आएंगे, वह भूखी प्यासी कैसे हो सकती है।

जिसे दिल दिया, वह दिल्ली चली गई,
जिसे प्यार किया, वह इटली चली गई।
दिल ने कहा, खुदकुशी कर ले जालिम,
बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई।

आजकल त्योहार तो सिर्फ कुंवारे ही मनाते हैं...
शादीशुदा लोग तो बीवी को ही मनाते रहे हैं।

दूल्हा : पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर?
.
पंडित: अभी तो कहीं भी बैठ जा। बाद में तो यह सिर पर ही बैठेगी।
