पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पति का नाम भले ही शंकर हो लेकिन...तांडव हमेशा पत्नी....
Aug 4, 2020, 14:06 IST

पति का नाम भले ही शंकर हो लेकिन...
.
.
तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।

पति: कहाँ जा रही हो?
पत्नी: ब्यूटी पार्लर।
पति: इस उम्र में कुछ तो रहम करो।
पत्नी: क्या कहा? फिर से कहो।
पति: मेरा मतलब इस उम्र में भी तुम इतनी सुंदर लगती हो,
कि दूसरी लड़कियाँ वहाँ पर तुम्हारी ख़ूबसूरती से जल जाएँगी।

पति की तरफ से पत्नी के लिए शायरी:
नस-नस में है वो,
बस, 'बस' में नहीं है वो!

आदमी हवाई जहाज़ से उतरा तो दरवाज़े पर खड़ी एयर होस्टेस बोली,
"उम्मीद है फ्लाइट में घर जैसा माहौल मिला होगा।"
आदमी: जी बिल्कुल नहीं। घर में तो मेरी कोई नहीं सुनता पर यहाँ तो बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद