पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं? क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति.....
Aug 9, 2019, 16:29 IST

पति – विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।
पत्नी – आपके पास तो हमारी तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।

पत्नी – ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति – मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।

कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?
क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और पत्नी बे गम हो जाती है।
![]() |
Add caption |
एक युवक अपनी पत्नी को लेकर पिक्चर देखने गया। पिक्चर हॉल में पत्नी लगातार पति से बात करती रही। तंग आकर उसने इंटरवल में पत्नी के लिए पान खरीदा और उसे दे दिया।
पत्नी बोली – एक पान तुम भी ले लो।
पति बोला – मैं तो बिना पान खाए भी खामोश रह सकता हूं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद