पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : एक प्रतियोगिता में पूछा गया कि एक ऐसा वाक्य बनाओ,जिसमें दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध, हिंसा और साथ-साथ खुशी का भी आभास हो.........
Aug 15, 2020, 10:40 IST

पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ।
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो 6 ले आना।
पति 6 पैकट दूध ले आया।
पत्नी - 6 पैकेट दूध ?
पति - हां 6 पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे।

एक लंबी सजा पाया हुआ कैदी जेल से 12 साल बाद फरार होने में कामयाब हो गया।
छुपते-छुपाते वो अपने घर पहुंचा और घंटी बजाई।
बीवी ने दरवाजा खोला और सामने शौहर को देख कर बोली-
टी.वी. पर तो बता रहे थे कि आपको जेल से फरार हुए आठ घंटे हो गए, कहां थे इतनी देर तक?
शौहर पलट कर भागा और जेल जाकर सरेंडर कर दिया!!

एक प्रतियोगिता में पूछा गया कि एक ऐसा वाक्य बनाओ,
जिसमें दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध, हिंसा और साथ-साथ खुशी का भी आभास हो.........
विजेता - "मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है..!!"

ना मैं चुनाव लड़ रही हूं,
ना मेरा पति,
हम दोनों आपस में ही लड़ के खुश हैं ...
एक भारतीय नारी
