पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : एक पति सुबह-सुबह बीवी पर चिल्ला रहा था...बीवी: क्या हुआ क्यों चिल्ला रहे हो? पति: मैं तेरे से परेशान....
Aug 24, 2019, 08:00 IST

पत्नी: सुनो जी आजकल चोरियां बहुत होने लगी है, धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए हैं।
पति: कौन से तौलिये?
पत्नी: वही जो हम शिमला के होटल से उठाकर लाए थे।

एक पति सुबह-सुबह बीवी पर चिल्ला रहा था...
बीवी: क्या हुआ क्यों चिल्ला रहे हो?
पति: मैं तेरे से परेशान हो गया, आज से सारे काम तू करेगी।
खाना तू बनाएगी, बर्तन धोएगी, जूते पॉलिश करेगी।
बीवी: अच्छा ठीक है पर कम से कम पलंग के नीचे से तो बाहर आ जाओ।

एक आदमी दुसरे से- भाई ये खुशियां क्या होती हैं?
दूसरा- पता नहीं भाई! मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी...

पति-पत्नी एक बस में चढ़े। बस में भीड़ थी पति सुंदर महिला से सटकर खड़ा हो गया। अचानक उस सुंदर औरत ने घूमकर पति को जोरदार थप्पड़ मारा और कहा, चिकोटी काटते शर्म नहीं आती?
पति बस से उतरा घबराकर पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने चिकोटी नहीं काटी थी।
पत्नी मुस्कुराकर बोली और चिपको, चिकोटी मैंने काटी थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद