पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले :आपके सामने से गुजरने वाली लड़की सिर्फ दो ही वजहों से लड़के को पलटकर देखती है... .
Jun 20, 2020, 16:47 IST

सोनू स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर- यह क्यों लेकर आए हो?
सोनू- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है...
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए...

पप्पू परेशान होकर अपने फेकू से: कहां मरूं मैं, कोई मरने ही नहीं देता..
फेकूः क्यों क्या हुआ?
.
.
.
पप्पूः किसी लड़की को बोलता हूं कि तुम पर मरता हूं तो ब्लॉक कर देती हैं।

आपके सामने से गुजरने वाली लड़की सिर्फ दो ही वजहों से लड़के को पलटकर देखती है...
.
.
या तो लड़का बहुत सुंदर हैं या फिर उसने फॉर्मल पैंट पर स्पोर्ट्स जूते पहने हैं।

एक शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन हैरान हो गया और बोला- कुछ पानी तो मिला लो।
शराबी- हम भारतीय हैं पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद