पति-पत्नी के खतरनाक चटुकुले:एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?
Feb 23, 2020, 08:00 IST

पत्नी - सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति - ओह ! कितने में ?
पत्नी - एक साइकिल के बदले में , कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे
पति - मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं , तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं

एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
पत्नी ने कहा - अजी 2012 से
पति बोला - ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा

एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया लोगों ने उसे बहुत पसंद किया नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा - पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?
महिला बोली - इसमें कोई खास बात नहीं, मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद