जीजा साली के मजेदार चुटकुले:- लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते लड़का – अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता पर सोचता हूँ
Tue, 28 May 2019

पत्नी – सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
पति – क्यों ?
पत्नी – क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो….
पति – मैं कुछ समझा नहीं ?
पत्नी – अरे कल तुम शराब पीकर आये तो
नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले और तो और… आपने मेरे पाँव भी दबाये

लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो….
पंगा नहीं लेने का

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी
लड़की – पता है “माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता”
लड़का – अच्छा तो चलो हम दोनों माँ बाप बन जाते हैं

पिताजी के समय का फेमस गाना –
“मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राजदुलारा”
हमारे ज़माने का फेमस गाना –
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”
हमारे बच्चे अब गाते हैं –
“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है”

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद