जीजा साली के मजेदार चुटकुले:- लड़की दुकानदार से - भैया, आपके पास कोई वैलेंटाइन कार्ड है जिस पर लिखा हो क़ि तुम ही मेरे पहले और आख़िरी प्यार हो??
Tue, 16 Apr 2019

लड़की दुकानदार से - भैया, आपके पास कोई वैलेंटाइन कार्ड है
जिस पर लिखा हो क़ि
तुम ही मेरे पहले और आख़िरी प्यार हो??
दुकानदार- हाँ है..
लड़की- जल्दी से 25 कार्ड दे दो….

संता ओफिस से गोली मारकर घर आ गया..
जैसे ही घर पहुचा तो
उसने अपनी बीवी को बॉस के साथ देखा..
संता भाग कर वापिस ओफिस आ गया..
बोला - बाप रे! अच्छा हुआ वापिस आ गया बॉस देख लेता तो पकड़ा जाता

संता को कहीं से एक लावारिस बंदर मिला
वो उसे लेकर थाने गया..
पुलिस- इसे चिड़ियाघर ले जाओ..
संता अगले दिन बंदर के साथ बस स्टॉप पे खड़ा था..
पुलिस- इसे चिड़ियाघर लेकर नहीं गया क्या??
संता – कल ले गया था, खूब घूमे मज़ा आया,
आज कुतुबमीनार जा रहे हैं

लड़की – अभी मुझे मत छुओ, शादी के बाद जितना मर्ज़ी छू लेना
लड़का - ठीक है, अभी चलता हूँ शादी हो जाए तो फोन करके बता देना

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद