जीजा साली के मजेदार चुटकुले:- पत्नी – जानू आज शाम के खाने में तुम्हारे पास दो option होंगे, पति – वाह ,,, शाम को पति – तुमने तो कहा था खाने में दो option होंगे, ये तो एक ही सब्जी है?
Apr 22, 2019, 16:40 IST

पत्नी – जानू आज शाम के खाने में तुम्हारे पास दो option होंगे,
पति – वाह ,,,
शाम को
पति – तुमने तो कहा था खाने में दो option होंगे, ये तो एक ही सब्जी है?
पत्नी – अरे option तो दो ही हैं –
1. खाना है तो खाओ,
2. नहीं तो रहने दो

संता – मुझे पुलिस की नौकरी से निकाल दिया,
बंता – क्यों ?
संता – मैंने पिछले 7 सालों में एक भी चोर नहीं पकड़ा,
बंता – क्या तूने 7 सालों में एक भी चोर नहीं पकड़ा?
संता – कैसे पकड़ता भाई, मेरी ड्यूटी दिन की होती है लेकिन
चोर रात में निकलते हैं

ये लड़कियाँ भी ना. . . . . .
एक लड़की आधार कार्ड बनवाने गयी,
आधार कार्ड वाला – मैडम सीधी बैठो, फोटो लेनी है आपकी,,
लड़की – ठीक है , पर फोटो देखने के बाद डिलीट कर देना

एक लड़का चाइनीस लड़की से शादी कर लाया,
जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा,
माँ डरकर बोली – अरे बेटा ये क्या ले आया?
बेटा खुशी से उछलकर बोला –माँ आपने ही तो कहा था कि , घर आते हुए चीनी ले आना

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद