जीजा साली की मजेदार चुटकुले:- पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ? पत्नी – क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो पति – काश तू एक बकरी होती
May 29, 2019, 09:10 IST

पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?
पत्नी – क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति – काश तू एक बकरी होती
पत्नी – तो फिर क्या करते ?
पति – फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है
और तुम चिल्ला के बोलती – “मैं….मैं….मैं….”

गर्लफ्रेंड – तुम शराब बहुत पीने लगे
बॉयफ्रेंड – अरे ये चीज़ ही ऐसी है
गर्लफ्रेंड – बोतल पर तो साफ़ साफ़
लिखा होता है – “खतरा” फिर भी क्यों पीते हो ?
बॉयफ्रेंड – अरे पगली हम “खतरों के खिलाडी” हैं

संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ

अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया, इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी
लड़की – आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है
पप्पू – मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ
लड़की – गुड़,,आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
पप्पू – आपकी नशीली आँखें
गेट आउट

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद