गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के मजेदार चटुकुले:-एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुन कर घर आया घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया और नौकरानी से शादी कर ली
Wed, 3 Jul 2019

घर से पत्नि फोन पर- ‘ बारिश बहुत तेज हो रही है, सब तरफ पानी भरा हुआ है, बारिश रुकने तक जहां हो वहीं रुके रहना,
मनमानी मत करना , मुझे चिंता होती है आपकी…..कहना माना करो मेरा।”
पति – “ठीक है.. ठीक है।”
पत्नि – ‘ आखिर कहाँ रुके हुए हो तुम?”
पति – ‘मेरी एक पुरानी दोस्त के घर हूँ, अचानक रास्ते में मिल गई, चाय के लिए घर ले आई है।”
एकदम सन्नाटा
अगले ही पल पत्नि – ” अभी के अभी निकलो और घर पहुँचो….और हाँ…बारिश वारिश का बहाना मत बनाना, समझे?”

संता : अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुन कर घर आया
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली
रिश्तेदारो ने पूछा ऐसे कयो कर रहे हो ?
उसने जवाब दिया –बाबा जी ने कहा है कि माया को छोड़ दो
और शान्ति के साथ रहो।

लड़की वाले:- लड़का शराब पीता है…?
लड़के वाले- जी..बिलकुल पीता है…और रोज़ पीता है…
लड़की वाले:- इसका मतलब अच्छा कमाता है….
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का…

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद