खतरनाक चुटकुले :सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पूछा ......मॉम ये किसान खेती क्यों करते है .....अनाज .......
Apr 4, 2020, 18:30 IST
जब लड़की अपने पिता के घर होती है ” रानी ” बन कर रहती है…..
पहली बार जब ससुराल जाती है ,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….
और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है……
इस तरह से वो “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर पति को अंग्रेज समझकर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है की ....
बेचारा पति अंग्रेज ना होकर भी “अंग्रेजी” ...लेना शुरू कर देता है।
अगर आपकी पत्नी कहना नहीं मानती है तो ........
इतना ध्यान से मत पढ़ो .....
किसी की नहीं मानती इसका कोई इलाज नहीं है।
टीचर :वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू:वसंतपंचमी ....
सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पूछा .....
मॉम किसान खेती क्यों करते है ....
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीदते ..
नई दुल्हन ससुराल पहुंची ..
जिस दिन उसे खाना बनाना था ,
सास ने कहा ,बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले ..
बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा ...
“मम्मी आप सोडा के साथ लेंगी या पानी के साथ ?”