खतरनाक चुटकुले : सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं...टूटेगा तो ग्लास टूटेगा....
Oct 1, 2019, 08:14 IST

जो लड़कियां स्कूल में हमसे बात तक नहीं करती थीं
वो आज फेसबुक पर मैसेज करती हैं Nice pic
अरे पागल स्कूल में अंधी थी क्या...

सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं...
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं...

एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल – रेल गाड़ी...
पहला – तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा – मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।

आपरेशन के बाद पेशेंट बोला: 'डाक्टर साहब,
क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?
सामने से जवाब मिला : बेटा, डांक्टर साहब
तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र गुप्त हूं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद