खतरनाक चुटकुले : ससुर- अरे दामाद जी अचानक कैसे आना हुआ वो भी बारात के साथ। दामाद- वो सोचा आजकल सब अपना पुरस्कार लौटा रहे है तो मैं भी....
Jun 12, 2020, 19:32 IST
नहीं जा पाया आज मंदिर
तो घर में ही माँ के पैर दबा लिए
.
.
.
.
.
माँ की ममता भावनाओ में बह निकली,
..........
.............
जमा के 2 लात दी और बोली : -
या तो तू ठीक से पैर दबा ले या फिर मोबाइल चला ले।
सलमान खान कोर्ट में,
सलमान :- मैंने कार चलाते समय शराब नही पी रखी थी
.
.
.
.
.
.
.
सरकारी वकील :- हमे पता हैं, तुमने तो थम्स-अप पी रखी थी और
कुछ तूफानी करने निकले थे !
ससुर- अरे दामाद जी अचानक कैसे आना हुआ वो भी बारात के साथ।
.
.
.
.
.
दामाद- वो सोचा आजकल सब अपना पुरस्कार लौटा रहे है तो मैं भी..।
.
ससुर- सिर्फ पुरुस्कार नहीं बेटा , दहेज़ भी ले आना ब्याज समेत और हाँ चार बोरी दाल न भूल जाना ।
दामाद बेहोश ।
एक पेट्रोल-पम्प पर बोर्ड पर लिखा था: कृपया यहाँ
धूम्रपान न करें!
आपकी जिंदगी की कोई
कीमत हो न हो;...
पेट्रोल की कीमत बहुत है!